ऑनलाइन आवेदन पर ही मिलेगा ई-प्रवेश पत्र

By: Aug 20th, 2017 12:04 am

NEWSशिमला— विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने शनिवार को मानसून सत्र के लिए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। विधानसभा सचिवालय में स्पीकर बीबीएल बुटेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डीसी रोहन चंद ठाकुर, सचिव सुंदर सिंह वर्मा, हेमिस नेगी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, दिलजीत सिंह उप-पुलिस महानिरीक्षक के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र  ऑनलाइन आवेदन पर ही दिया जाएगा। ई-विधान प्रणाली के तहत विधान सभा सचिवालय इसे ऑनलाइन तरीके से मुद्रित करेगी। यह आवेदन सभी ई-प्रवेश पत्र पाने वालों को अनिवार्य है। सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र की जांच हेतु पुलिस द्वारा कम्प्यूटरीकृत जांच केंद्र मुख्य द्वारों पर स्थापित किए जाएंगे, ताकि कम से कम असुविधा हो तथा जांच भी पूर्ण हो। श्री बुटेल ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी क्यूआर कोड के माध्यम से फोटोयुक्त ई-प्रवेश पत्र को लैपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा। इन केंद्रों पर हर व्यक्ति का डाटाबेस बनेगा, जिसे पुलिस नियंत्रण कक्ष से मोनिटर करेगी। उन्होंने कहा कि ई-प्रवेश पत्र ई-विधान के अंतर्गत बनाए जाएंगे। संवाददाताओं का प्रवेश यथावत गेट नंबर तीन, चार, पांच व छह से ही रखा जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि विधानसभा परिसर की मुख्य पार्किंग में केवल मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिवों एवं प्रशासनिक सचिवों के वाहनों को ही पार्किंग करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App