ऑनलाइन मिलेंगी एनसीईआरटी की किताबें

By: Aug 11th, 2017 12:04 am

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों को लेकर हो रही दिक्कत के बाद अब एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल की मदद से अब पेरेंट्स ऑनलाइन ही किताबें खरीद सकेंगे। जिन्हें भी किताबें चाहिएं, वे स्कूल की संबद्धता संख्या और दूसरी जानकारी डालकर आधिकारिक वेबसाइट (222 डॉट एनसीईआरटी बुक्स डॉट एनसीईआरटी डॉट गवर्नमेंट डॉट इन) पर जाकर किताबें खरीद सकते हैं। ऑर्डर के बाद किताबें डाक के माध्यम से घर बैठे उपलब्ध हो जाएंगी। इस पोर्टल पर आठ सितंबर, 2017 तक 2018-19 के सत्र के लिए ऑर्डर दिए जा सकते हैं, वहीं स्कूलों के पास विकल्प है कि वे अपने नजदीकी विक्रेता या फिर कोलकाता, अहमदाबाद, गुवाहाटी और बंगलूमर में स्थित वितरण केंद्रों से ले किताबें ले सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App