कनाडा में ‘रोहड़ू जाना मेरी आमिए’

By: Aug 24th, 2017 12:06 am

नाटी किंग कुलदीप शर्मा के हिमाचली गाने ने विदेशों में मचाई धमाल

newsनेरचौक— प्रदेश के बाद देश की सीमाओं को लांघते हुए अब हिमाचल का पारंपरिक गीत ‘रोहड़ू जाणा मेरी आमिए’ विदेश में भी हिमाचलियों के बीच में खूब लोकप्रिय हो रहा है। कनाडा के टोरंटो में 15 अगस्त को हुए कार्यक्रम में वहां पर रह रहे हिमाचलियों ने देवभूमि हिमाचल की झांकी निकाली, तो इस दौरान वहां रोहणू जाणा मेरी आमिए की भी खूब धूम रही। हिमाचल की झांकी का यह वीडियो अब इंटरनेट के माध्यम से हिमाचल में भी पहुंच चुका है और हिमाचली कल्चर की विदेशों में भी दीवानगी को देखकर पहाड़ों में गर्व महसूस किया जा रहा है। देवभूमि में पहले ही लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच चुके रोहड़ू जाणा मेरी आमिए गाने को हिमाचल के नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने 2009 में पहली बार गाया था और तब से अब तक यह गाना खूब धमाल मचाए हुए है। शादी हो, चाहे जन्मदिन की पार्टी या फिर कालेज के कार्यक्रम का डीजे, कभी हो नहीं सकता कि पहाड़ी गानों की फरमाइश न हो और बार-बार रोहड़ू जाणा मेरी आमिए न बजे। पिछले आठ सालों से यह गाना कई-कई बार कई-कई तरह से रिकार्ड किया जा चुका है। इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कुछ दिन पहले बनाए गए इस गाने के नए वीडियो को इंटरनेट पर अब तक 18 लाख से ज्यादा बार दर्शक देख चुके हैं और यू ट्यूब पर यह संख्या 6 लाख 68 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। कुल मिलाकर यह गीत हिमाचली थिरकन का प्रतीक बन चुका है। नाटी किंग कुलदीप शर्मा का कहना है कि उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि यह गाना इस कद्र हिट हो जाएगा। इसके लिए वह अपने प्रशंसकों, श्रोताओं और दर्शकों का आभार प्रकट करते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App