कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नहीं

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

प्रभारी शिंदे बोले, वीरभद्र सिंह और सुक्खू के बीच की गलतफहमियां दूर

NEWSकुल्लू— कांग्रेस संगठन में कोई भी गुटबाजी नहीं है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू में थोड़ी बहुत गलतफहमी थी, जिसे सुलझा लिया गया है। कुल्लू पहुंचे हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि अब कांग्रेस संगठन में कोई भी मनमुटाव नहीं रह गया है। कुछ लोग वीरभद्र सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सुक्खू में गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश करते हैं, जिससे माहौल एकदम से खराब हो जाता है। ऐसे में अब कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास करें। इससे पहले श्री सुक्खू ने भी माना की जो गलतफहमी पैदा हुई थीं, उन्हें सुलझा लिया गया है। श्री शिंदे ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी शब्दवाण छोड़ते हुए कहा कि जब वह गृह मंत्री थे, तब भी कश्मीर में पथरवाजी होती थी, लेकिन तब यूपीए सरकार इन समस्याओं को सुलझा लेती थी। अब जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से कश्मीर के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं और मोदी सरकार सिर्फ अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने में ही जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपना पिछला भाषण क्या दिया होता है, वह उसको भी पूरी तरह से भूल जाते हैं। नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार देने का भी ऐलान किया था, लेकिन कुछ आंकड़ों से यह पता चला है कि देश में अब तक करीब एक करोड़ लोग अपनी नौकरी से हाथ धो चुके हैं। ऐसे में अब मोदी सरकार का डाउनफोल भी शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत हिमाचल प्रदेश से ही होगी। रविवार को सुशील कुमार शिंदे का लाहुल-स्पीति जिला का कार्यक्रम है। मौसम साफ हुआ तो हेलिकाप्टर के जरिए वह लाहुल-स्पीति जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App