कॉमेडी के करिश्माई कलाकार जॉनी लीवर

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

newsजॉन प्रकाश राव उर्फ जॉनी लीवर एक भारतीय कॉमेडियन अभिनेता हैं। वह हिंदी सिनेमा में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। जॉनी लीवर भारत के पहले स्टैंड कॉमेडियन हैं।  उन्हें अब तक 13 बार फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। जॉनी बालीवुड में अब तक साढ़े तीन सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।

पृष्ठभूमि

जॉन लीवर का जन्म आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में सन् 14 अगस्त, 1956 में हुआ था। जॉनी लीवर हिंदी फिल्म के एक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता हैं। लीवर के पिता प्रकाश राव जनमूला हिंदुस्तान लीवर फैक्टरी में काम करते थे। जॉनी लीवर का बचपन मुंबई के धारावी इलाके में बीता। वह अपने घर में तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़े हैं। जॉनी लीवर का जन्म एक बेहद ही गरीब परिवार में हुआ था। घर में बड़े होने के कारण घर की स्थिति को समझते हुए जॉनी भी अपने पिता के साथ हिंदुस्तान लीवर फैक्टरी में काम करने लगे। इसी दौरान उन्हें अपनी कॉमेडी प्रतिभा को निखारने का मौका मिला। वह खाली समय में अपने को-वर्कर्ज को अपनी कॉमेडी से हंसाते थे।

पढ़ाई

जॉनी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आंध्र एजुकेशन सोसायटी हाई स्कूल से की। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने कारण जॉनी सिर्फ  सातवीं तक शिक्षा ग्रहण कर सके। उसके बाद घर के जीवनयापन के लिए उन्होंने काम करना शुरू कर दिया।

शादी

जॉनी लीवर की शादी सुजाता से हुई है। उनके एक बेटा और एक बेटी है।

करियर

जॉनी लीवर को फिल्म स्टारों की मिमिक्री करने में महारत हासिल थी। उनकी इसी खासियत ने उन्हें स्टेज शो करने का मौका दिया। ऐसे ही एक स्टेज शो में सुनील दत्त की उनपर नजर पड़ी। उन्होंने जॉनी लीवर को फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक दिया और आज यह सिलसिला 350 से अधिक फिल्मों तक पहुंच गया है। ‘दर्द का रिश्ता’ के बाद वह ‘जलवा’ में नसीरुद्दीन शाह के साथ देखे गए, लेकिन उनकी पहली बड़ी सफलता ‘बाजीगर’ के साथ शुरू हुई। उसके बाद वह लगभग एक सहायक अभिनेता के रूप में हर फिल्म में हास्य अभिनेता के रोल में देखे गए।

टीवी करियर

जॉनी लिवर सिर्फ  बड़े पर्दे पर ही नहीं, छोटे पर्दे पर भी अपने कॉमेडी के जलवे दिखा चुके हैं। जॉनी सीने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं।  इसके अलावा वह मिमिक्री आर्टिस्ट एसोसिएशन मुंबई के भी अध्यक्ष हैं।

प्रसिद्ध फिल्में

बाजीगर, बादशाह, तेजाब,  सूर्या, इलाका, काला बाजार, बंद दरवाजा, किशन कन्हैया, हमला, चमत्कार, इंसानियत का देवता, रूप की रानी रानी-चोरों का राजा, मस्ती, कानून, अंजाम, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, डर, इंडियन,आदि।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App