कोटगढ़ में 14 कमरों का मकान स्वाह

By: Aug 20th, 2017 12:04 am

मधावनी की खल्टूधार में शार्ट सर्किट से सुलगी चिंगारी, 50 लाख का नुकसान

newsमतियाना— उपतहसील कोटगढ़ के मधावनी पंचायत के खल्टूधार में 14 कमरों के रिहायशी मकान में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। खल्टूधार गांव में गुरध्यान सिंह का तीन मंजिला मकान, जिसमें 14 कमरे थे।  आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरे मकान को  अपनी  चपेट में ले लिया, जिससे गुरध्यान सिंह के पुश्तैनी मकान को नहीं बचाया जा सका। अग्निकांड की घटना से एक परिवार बेघर हो गया हैं। हादसे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। ग्रामीणों ने घर में सो रहे सभी सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया। आग लगने से पूरा मकान और राशन, कपड़े, विद्युत उपकरण, रुपए की नकदी, सोना और चांदी भी आग में स्वाह हो गए। शुक्रवार देर रात करीब बारह बजे लगी इस भयंकर आग से अफरातफरी फैल गई। ग्रामीणों ने आग की लपटों को बुझाने का प्रयास तो किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही पलों में सब कुछ राख हो गया। 14 कमरों के इस मकान के साथ सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।  हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ स्वाह हो चुका था। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में जानी नुकसान नहीं हुआ। उधर, मधावनी पंचायत के खल्टूधार में आगजनी से प्रभावित परिवार से मिलने शनिवार को एसडीएम कुमारसैन नीरज गुप्ता, अतुल शर्मा प्रधान परिषद नारकंडा अध्यक्ष अमर सिंह नलवा पंचायत समिति अध्यक्ष मीरा शर्मा जिला परिषद सदस्य जरोल रीना ठाकुर प्रधान मधावनी रोशन लाल पहुंचे उन्होंने परिवार को सरकार से हर संभव सहायता करने की बात कही। वही मधावनी पंचायत द्वारा भी परिवार को पचास हजार की राशि दी गई।  मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम कुमारसैन नीरज गुप्ता ने बताया कि पीडि़त परिवार को फौरी राहत के तौर पर  50 हजार की राशि दी गई है। पीडि़त परिवार को 9 कंबल व तिरपाल आदि दिए गए हैं जल्द ही नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी । पीडि़त परिवार को और भी जो संभव होगा प्रशासन पूरी सहायता करेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App