खतरनाक दरख्तों को काटा जाए

By: Aug 3rd, 2017 12:05 am

शिमला— महापौर कुसुम सदरेट की अध्यक्षता में बरसात के कारण खतरनाक स्थिति में हुए पेड़ों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ट्री अथारिटी कमेटी के सदस्यों  संजीव ठाकुर  पार्षद, निगम आयुक्त जीसी नेगी व वन मंडल अधिकारी भी उपस्थित थे।  निरीक्षण के दौरान 103 टनल के नीचे गवर्नमेंट ऑफ इंडिया प्रेस के साथ गिरे पेड़ को हटाने को कहा गया तथा इसके अलावा कैथू, लक्कड़ बाजार, कलेस्टन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया तथा जो पेड़ खतरनाक स्थिति में पाए गए उन्हें कटवाने लिए मामला सरकार की स्वीकृति के भेजने के आदेश दिए गए । महापौर  ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके घरों को खतरा बने हुए पेड़़ लग रहे हैं ,तो वह ऐसे खतनाक हुए पेड़़ों की फोटो तथा राजस्व कागजात सहित महापौर कार्यालय व वन मंडलाधिकारी शहरी शिमला को आवेदन कर सकते हैं, ताकि आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके और सरकार की स्वीकृति भेजा जा सके।

जल्द हो ट्री अथारिटी कमेटी की बैठक

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) हिमाचल प्रदेश व शिमला शहर मे भारी बरसात के चलते हो रहे जान व माल की क्षति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करती है तथा प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग करती है कि इस गंभीर परिस्थिति से निपटने के लिए तुरंत उचित प्रबंध करे। राज्य सचिवालय सदस्य संजय चौहान ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों को आपदा प्रबंधन का तुरंत जिम्मा दिया जाए ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App