खाली भूमि पर पेड़ उगाएं

By: Aug 29th, 2017 12:02 am

(राजेश धीमान, लुदरेट, कांगड़ा )

अगर सरकार पर्यावरण को ठीक करने की सच्ची हितैषी है, तो उसको चाहिए कि पौंग डैम की जो करीब 1300 एकड़ जमीन देहरा से लेकर जवाली तक खाली पड़ी है, उस पर बड़ी संख्या में पौधारोपण हो सकता है। अगर वहां पर इस तरह का कोई प्रयास किया जाए, तो बड़े क्षेत्र की जलवायु में सुधार हो सकता है और इससे संबंधित क्षेत्र में हरितिमा भी बढ़ेगी। इससे यहां पर्यटन संभावनाओं का भी विस्तार होगा। वहां पर वर्षा का कम होना एकमात्र कारण वृक्षों का कम होना ही है। हैरानी की बात यह है कि इस खाली जमीन पर भू-माफिया ने 30-40 वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इस क्षेत्र में तमाम अवैध गतिविधियों के जरिए ये पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं, इन्हीं चंद लोगों के मुरब्बे भी राजस्थान में हैं और उसका भी ये फायदा उठा रहे हैं। प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि यदि वह सचमुच पर्यावरण संरक्षण को गंभीर है, तो वह जल्द से जल्द इस खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण करे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App