खुशनुमा मौसम में भक्त करेंगे भोले के दर्शन

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

चंबा – प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से पवित्र मणिमहेश यात्रा पर आने वाले भोले के भक्तों को 22 अगस्त तक खुशनुमा मौसम में दर्शन का मौका मिल सक ता है। मौसम विशेषज्ञों ने चंबा सहित इसके विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले तीन दिनों तक हल्के बादलों के साथ मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन दिनों के बीच पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम के साफ होने से इन दिनों के भीतर भोले की नगरी में भक्तों की भी भीड़ बढ़ सकती है। जन्माष्टमी पर्व से चंबा में चल रहे खुशनुमा मौसम के बाद शुक्रवार शाम को मौसम का मिजाज पलट गया। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में रात्रि एवं शनिवार सुबह के समय बारिश हुई। निचले क्षेत्रों में भी इस दौरान हल्की बारिश हुई।  हर दफा बदल रहे मौसम के रूख से तापमान में उतार चढ़ाव आने से लोग भी कई तरह की बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। उधर स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही बरसात के दिनोें में होने वाली  जलजनित बीमारियों को लेकर अलर्ट जारी किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App