गुरु नानक स्कूल आल राउंड बेस्ट

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के पुरुवाला स्कूल में चार दिनों तक चली पांवटा खंड की छात्राओं की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में पांवटा के प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल शुभखेड़ा ने आल राउंड बेस्ट का खिताब जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखी है। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्यातिथि उद्योगपति और तिरुपति गु्रप के निदेशक अशोक गोयल ने विजेताओं को इनाम बांटकर सम्मानित किया। उसके साथ विशेष अतिथि के तौर पर तिरुपति वेलनेस के निदेशक दीपक गोयल भी मौजूद रहे। क्रीड़ा प्रभारी पंकज सकलानी और नीरज महेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता की खो-खो स्पर्धा में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने छछैती स्कूल को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। वालीबाल में भी गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का कब्जा रहा। इसके अलावा बैडमिंटन में दि स्कॉलर्स होम स्कूल जामनीवाला ने फाइनल में ग्लोबल अकादमी स्कूल को पराजित किया। कबड्डी स्पर्धा में बीबी जीत कौर स्कूल का दबदबा रहा। उन्होंने फाइनल मैच में कन्या स्कूल पांवटा को पराजित कर ट्रॉफी जीती। योग में हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा ने पहला और रावमा कन्या पाठशाला पीपलीवाला ने दूसरा स्थान अर्जित किया। समूहगान स्पर्धा में दून वैली पब्लिक स्कूल भांटावाली प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला दूसरे स्थान पर रहा। वोकल म्यूजिक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  कन्या पाठशाला पांवटा ने पहला तथा दून वैली पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान अर्जित किया। भाषण प्रतियोगिता में पीपलीवाला की प्रियंका पहले और कोटड़ी व्यास स्कूल की खुशबू दूसरे स्थान पर रही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App