घर में 15 गाडि़यां, पर एक टायलट तक नहीं

By: Aug 3rd, 2017 12:04 am

300 लोगों के इस गांव में 40 पक्के मकान और 30 चौपहिया वाहन हैं। हिंडोली गांव को देखकर कोई भी इसकी समृद्धि का अंदाजा लगा सकता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस गांव के समृद्ध लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य की बिलकुल भी फिक्र नहीं है। हिंडोली गांव में बड़ी-बड़ी पक्की इमारतें हैं, गाडि़यां हैं और तमाम सुख-सुविधाएं हैं, लेकिन घरों में शौचालय नहीं हैं। घासी लाल नाथ दस सदस्यीय परिवार के मुखिया हैं। उनका पक्का मकान है। घर में तमाम सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन घरों की औरतों को खुले में शौच में जाने को लेकर कोई ऐतराज नहीं है। घासी लाल ने कहा, हमारे पास शौचालय बनवाने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन हम जल्द ही शौचालय बनवाने की सोच रहे हैं। जब उनसे शौचालय निर्माण के लिए सरकार से धनराशि मिलने की बात कही गई, तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने शौचालय बनवाए उन्हें अब तक कोई धनराशि नहीं मिली है। इस गांव के केवल 16 घरों में शौचालय बनवाए गए हैं, लेकिन किसी को भी शौचालय-निर्माण के लिए मिलने वाली 15 हजार रुपए की सरकारी सहायता नहीं मिली है।  गांव का एक घर तो ऐसा है जहां रहने वाले सभी लोगों के पास करीब 15 गाडि़यां है, लेकिन घर में आज तक टायलट नहीं बन पाया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App