चलती कार पर आ गिरी पहाडी़

By: Aug 13th, 2017 12:20 am

दुआड़ा में एकाएक सड़क गिरा सैकड़ों टन मलबा, दो घायल

newsपंडोह— चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 पर हणोगी मंदिर से आगे दुवाड़ा के पास शनिवार को एक बार फिर चलती मारुति 800 (एचपी 06 0654) पर पहाड़ी का मलबा आ गिरा। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।  कार कुल्लू से मंडी की तरफ आ रही थी। एक हफ्ते के भीतर ही उक्त एनएच पर ही दूसरा हादसा है। इससे पहले रविवार को भी चलती गाड़ी पर पहाड़ी का मलबा आ गिरा था, ेजिसमें तीन पर्यटक घायल हो गए थे। शनिवार शाम करीब पांच बजे यह हादसा हुआ। हालांकि कुछ वाहन चालकों को पहाड़ी दरकने के अंदेशा पहले ही हो गया था। ऐसे में लोग रुक कर आने वाली गाड़ी चालकों को सचेत कर रहे थे, लेकिन उक्त गाड़ी चालक को लोगों के इशारे का आभास नहीं और एकाएक टनों मलबा गाड़ी पर आ गिरा। हादसे से दो सेकंड पहले ही दो गाडि़या घटनास्थल से क्रॉस हुईं थी। उधर, घायलों की पहचान राजिंद्र मेहता (44) निवासी रामपुर बुशहर व संजीव कुमार (28) निवासी बयाल (निरमंड) के रूप में हुई है। गनीमत यह रही कि कार सवार समय से बाहर निकल गए, जिससे उन्हें मामूली चोटे आईं है, लेकिन हादसे में कार के परखचे उड़ गए। पहाड़ी दरकने से टनों के हिसाब से मलबा गिरने के कारण सड़क भी आवाजाही के लिए ठप हो गई और एनएच के दोनों तरफ  वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। भू-स्खलन के करीब डेढ़ घंटे बाद 6ः30 बजे के रास्ता आवजाई कर लिए खोल दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता लाभ सिंह ने बताया कि हमे जैसे ही इस हादसे की खबर मिली हम मोके पर पहुंचे और हमारे विभाग की जेसीबी ने जल्द ही मार्ग आवजाही के लिए खोल दिया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App