चीन की बेतुकी जिद

By: Aug 28th, 2017 12:02 am

(स्वास्तिक ठाकुर, पांगी, चंबा )

भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध कहां जाकर खत्म होगा, इसका फिलहाल कहीं कोई संकेत नहीं मिल रहा। सिक्किम के डोकलाम क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैन्य बलों में दो माह का लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी तनातनी की स्थिति है। इस दौरान दोनों पक्षों के अलावा साथ लगते कई देशों की तरफ से भी बड़े बयान आए, लेकिन अब तक डोकलाम में जमीनी स्तर पर हालात में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच बीजिंग का आक्रामक रुख लगातार जारी है। वह अपनी धौंस दिखाते हुए एक तरह से धमकियों की भाषा पर उतर आया है। चीन द्वारा कभी तो भारत को 1962 के युद्ध की याद दिलाई जाती है तो कभी कहा जाता है कि अगर मोदी सरकार चीन की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए अपने रवैये पर कायम रहती है तो उसे इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। हालांकि चीन खुद भी इस बात को भलीभांति जानता है कि इस तरह की गीदड़ भभकियों का भारत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला, फिर भी वह अपने रुख पर कायम है। सुखद यह कि भारत ने भी इस मर्तबा उसे उसकी औकात दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और उसे बराबर उसकी हरकतों व बयानों को जवाब दिया है। उम्मीद है कि चीन जल्द अपनी इस बेतुकी जिद को छोड़ देगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App