चीन-भारत में तनाव से खुलकर बढ़ेगा संघर्ष

By: Aug 20th, 2017 12:04 am

NEWSवाशिंगटन— अमरीकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और भारत के बीच तनाव तेज होने से संघर्ष के खुले तौर पर बढ़ने की आशंका है। इसका असर अमरीका-भारत के संबंधों में भी देखने को मिलेगा और दोनों देशों के सामरिक संबंधों को गति मिल सकती है, जिसका चीन पर असर हो सकता है। स्वतंत्र एवं द्विदलीय कांग्रेस रिसर्च सर्विस (सीआरएस) की दो पन्नों की ‘डोकलाम में चीन-सीमा तनाव’ शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में यह बात कही गई है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब सिक्किम सेक्टर में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने डटे हुए हैं। सीआरएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तनाव बढ़ने से संघर्ष के खुले तौर पर तेज होने की आशंका है और इससे अमरीका-भारत के सामरिक सहयोग को और गति मिल सकती है, जिसका चीन पर असर हो सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App