छह आशियाने दरके, छह गोशालाएं ढहीं

By: Aug 20th, 2017 12:15 am

बारिश से पीडब्ल्यूडी को ही 419 करोड़ का नुकसान

newsशिमला— पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी बरसात के कारण पांच जिलों में नुकसान की सूचना है। जानकारी के अनुसार सिरमौर में एक गोशाला भारी बारिश के कारण गिर गई । वहीं, मंडी जिला में तीन कच्चे मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुए और दो गोशालाएं  ढह गई। इसी तरह से चंबा जिला में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार है जो कि क्यामुख-होली रोड पर हुआ। कांगड़ा जिला में तीन कच्चे मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुए जबकि तीन गोशालाएं जमींदोज हो गई। कुल्लू जिला के आनी में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में  मृत्यु हुई बताई जाती है। राजस्व विभाग से मिली सूचना के मुताबिक अब तक लोक निर्माण विभाग को कुल 419 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बड़ी संख्या में यहां पर सड़कों को नुकसान पहुंचा है। इसी तरह से उद्यान विभाग को 233.40 लाख का नुकसान, बिजली बोर्ड को 278.67 लाख का नुकसान, आईपीएच विभाग को 141 करोड़ 83 हजार रूपए का नुकसान आंका गया है। पशुपालन विभाग को 3.56 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। शनिवार तक हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को भेज दी गई है।   विभाग के अनुसार अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App