छा गए पालमपुर यूनिवर्सिटी के छात्र

By: Aug 9th, 2017 12:03 am

91 छात्रों का जेआरएफ-एसआरएफ, नौ का एग्री-मैनेजमेंट एग्जाम क्लीयर

newsपालमपुर —  प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के 91 छात्रों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फेलोशिप तथा सीनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं, साथ ही नौ छात्रों ने राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थानों द्वारा ली गई एग्री-मैनेजमेंट परीक्षा उत्तीर्ण की है। वैटरिनरी कालेज के 38, कृषि महाविद्यालय के 36 तथा गृह विज्ञान महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने इस वर्ष जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा उत्तीर्ण की है। कृषि महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में पीएचडी में प्रवेश हेतु सीनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा उत्तीर्ण की है। कृषि महाविद्यालय के नौ विद्यार्थियों ने एग्री-मैनेजमेंट परीक्षा उत्तीर्ण की है, वहीं एक विद्यार्थी की भारतीय सेना में भी नियुक्ति हुई है। वैटरिनरी कालेज के राहुल कुमार तथा रेणु चौहान ने अखिल भारतीय स्तर पर अनुसूचित जाति संवर्ग में क्रमशः पहला व आठवां तथा अनुसूचित जनजाति संवर्ग में पल्लवी चौहान व अरविंद नेगी ने क्रमशः तीसरा व नौवां तथा सामान्य श्रेणी में अभिनव राणा ने 14वां स्थान हासिल किया है। कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों में संबंधित कृषि विषयों में अवनीश पराशर, नीरज गुलेरिया तथा करण भंडारी ने क्रमशः पहला, द्वितीय व पांचवां स्थान हासिल किया। स्थापना के बाद यह पहला अवसर है, जब इतने अधिक विद्यार्थियों ने जेआरएफ-एसआरएफ व नेट इत्यादि परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने छात्रों को बधाई दी है।

अनु वर्मा को पांच लाख

कृषि जैव-प्रौद्योगिकी में पीएचडी कर रही अनु वर्मा ने भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से पांच लाख रुपए का आर्थिक सहयोग व प्रति माह तीस हजार फेलोशिप प्राप्त करने में सफलता हासिल की है, ताकि सर्द वातावरण के प्रति सहनशील चने की फसल पर अनुसंधान कर सके। अब तक इस विश्वविद्यालय के किसी भी विद्यार्थी द्वारा प्राप्त फेलोशिप में यह सबसे ज्यादा राशि वाली फेलोशिप है। इसी विभाग की एमएससी की पल्लवी वर्मा तथा पीएचडी की रूही चौहान ने बंगलूर में एक सम्मेलन में पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App