छोटे कपड़े पहनने पर टिकट कैंसिल

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

अगर आप अकसर हवाई यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। सऊदी की एक एयरलाइंस ने ऐसे यात्रियों की एंट्री पर रोक लगा दी है, जो छोटे कपड़ों, स्लीवलेस कपड़ों या चुस्त कपड़ों में हवाई यात्रा करना चाहती हैं। यूं कहें कि जिस यात्री की खुली बाहें-पैर नजर आ रहे हैं, उन्हें इस एयरलाइंस में यात्रा करने का मौका नहीं मिलेगा। यही नहीं, एयरलाइंस ने शॉर्ट्स पहनने वाले पुरुषों पर भी रोक लगा दी है। सऊदी एयरलाइंस ने हाल ही में यह ड्रेस कोड जारी किया है। एयरलाइंस के अनुसार यात्रा के दौरान यात्रियों के कपड़े ऐसे होने चाहिए कि बगल में बैठे किसी यात्री को उससे परेशानी न हो और न ही उसकी भावनाएं आहत हों। इसलिए खासतौर से महिलाओं को हवाई यात्रा के दौरान ऐसे कपड़े नहीं पहनना चाहिए, जिसमें उनकी खुली बाहें और टांगे दिखें। यहां तक कि महिलाओं के चुस्त और पारदर्शी कपड़ों में यात्रा करने की भी मनाही है। इन नियमों का पालन न करने वाले यात्रियों की टिकट रद्द की जा सकती है। सबसे आश्यर्चजनक बात यह है कि एयरलाइंस के ये नियम विदेशी यात्रियों पर भी लागू हैं। बता दें कि साऊदी में महिलाओं के परिधान को लेकर कई कड़े नियम हैं। मसलन, सार्वजनिक स्थलों पर उन्हें ढीले-ढाले कपड़े पहनने हैं और उनका सिर ढका होना चाहिए। सऊदी एयरलाइंस से पहले मार्च में यूनाइटेड एयरलाइंस में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें दो लड़कियों को यात्रा करने से सिर्फ इसलिए रोक दिया था, क्योंकि उन्होंने चुस्त कपड़े पहने थे। एयरलाइंस का कहना था कि उसे यह तय करने का अधिकार है कि यात्रियों ने उचित कपड़े पहन रखे हों। अगर ऐसा नहीं है तो वह यात्रियों का टिकट रद्द कर सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App