जन्माष्टमी …कृष्ण भक्ति में डूबा सोलन

By: Aug 16th, 2017 12:05 am

सोलन —  जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चे कृष्ण, राधा, गोपियां व सुदामा के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान स्कूल में कृष्ण लीलाओं का वर्णन करते हुए अनेक प्रकार की झांकियां निकाली गईं। डायरेक्टर नीति शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की खूब सराहना की। उन्होंने अध्यापिकाओं के सहयोग से बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन की कथाएं सुनाई। झांकियों में वंशोदिता, पारी, आश्मान, साहित्य, उत्कर्ष, राजीव, आव्या, सीरत, सात्विक, अयान, अदिश, ईशान, प्रवल, युशान, समायरा, गुंजन, समायरा कौर, अन्वी, माहिरा, आसिका, धृति ने बड़ी बखूबी से कृष्णा जीवन की झलक दिखाई और सब का दिल जीतने में कामयाब रहे। राधा कैसे न जले नृत्य को इप्शिता, वंशोदिता, रुचिका, तेजस्वनी, मन्नत, ध्वनि, गौरीशा और स्वस्तिक ने खूबसूरती से निभाया।  वहीं आरिका, मन्नत, तन्मय, कज्योत, अहांन, दिव्यांका, समर, अभिप्रिया, लावण्या, मनस्वी, असीस, भव्या, करतिशा, अस्या, समायरा, अयानकाश, माहिरा, सानिध्य, श्रीयस, प्रांजल, हर्षिता, युग, आकर्ष, कनूर, आरल, सेहर, रेयान, अग्रिमा, प्रज्ञा, सांवी, अश्मित, भाविका, अयान, दृष्टि, मन्नत, अद्वैता, अमायरा, उदयवीर, यथार्थ, अवनि, माधव, सृष्टि, धानवी, रुचिका, तेजस्वनी, इप्शिता, कृतिका  के श्री कृष्ण-राधा  के रूप ने सब का मन मोह लिया। गुंजन, वंशोदिता, आसिका, आहान, प्रज्ञा, आकर्ष को बेस्ट जोड़ी राधा-कृष्णा चुना गया। सुशांत, रूद्र, वरुण, त्रीजल, सिद्धांत, प्रवल, त्रियांश ने मिलकर माखन से भरी मटकी भी तोड़ी और त्योहार का आनंद उठाया। वहीं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का जश्र मनाया जाएगा। जिसके लिए स्कूल में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। इस मौके पर नीति, आरती, मोनिका, कल्पना, नेहा, मीनाक्षी, श्रुति, वनिता, रजनीश, किरण, मनीषा, नेहा रघुवनी, पूर्णिमा ने सभी अभिभावकों और बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई दी।

डगशाई स्कूल में अरे द्वारपालों

सोलन-डगशाई पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने ऐसी लागी लगन, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिसने सभी का मन मोह लिया। इसी कड़ी में आगे नन्हे बालकों ने कृष्ण, राधा बनकर सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। अगले भाग में भारत का 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के चारों हाउस के बीच देश भक्ति गायन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें जुझार हाउस प्रथम स्थान पर रहा। स्वतंत्रता सेनानी बनकर आए बच्चों को देखकर ऐसा महसूस हो रहा था कि भारत आज ही आज़ाद हुआ हो। भारत माता की जय और जय श्रीकृष्ण के नारों से सारा स्कूल गूंज उठा।

बद्दी में तहसीलदार फहराएंगे तिरंगा

बीबीएन-बद्दी में तहसील स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी के प्रांगण में  मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। तहसीलदार बददी नारायण सिंह चौहान समारोह में तिरंगा फहराएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App