जापान जाएंगे पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर

By: Aug 3rd, 2017 12:04 am

जायका के तहत हुआ चयन, टोक्यो में आठ अक्तूबर तक करेंगे रोड मेंटेनेंस पर स्टडी

NEWSNEWSहमीरपुर— हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियरों का जायका प्रोजेक्ट के तहत जापान के लिए चयन हुआ है। अहम है कि जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एसोसिएशन ने भारत से कुल 16 इंजीनियरों का दल अध्ययन के लिए बुलाया है। इनमें हिमाचल के दो इंजीनियर भी शामिल हैं। जापान रवाना होने वाले दल में नूरपुर सर्किल में तैनात अधीक्षण अभियंता सत्यव्रत शर्मा और भरमौर मंडल के अधीशाषी अभियंता मुनीष सहगल शामिल हैं। इन दोनों का नाम हिमाचल सरकार ने केंद्र को भेजा था। इस आधार पर भारत सरकार ने करीब अढ़ाई सौ संभावितों में से 16 इंजीनियर्स के नामों पर मुहर लगाई है।  हिमाचल से ई. मुनीष सहगल तथा सत्यव्रत शर्मा के नाम भेजे गए थे और दोनों के नामों पर केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। भारतीय इंजीनियर्स का दल 30 अगस्त को जापान के टोक्यो पहुंचेगा और आठ अक्तूबर तक सड़कों के रखरखाव पर स्टडी करेगा। एक महीना नौ दिन तक निर्धारित विशेष कार्यशाला में भारतीय इंजीनियरों को जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एसोसिएशन रोड मेंटेनेंस के अत्याधुनिक फार्मूले सिखाएगी। बताते चलें कि जायका के तहत हर वर्ष विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भारत सरकार प्रशिक्षण के लिए भेजती है। इसी कड़ी में अगस्त में 16 इंजीनियर्स का दल जापान रवाना हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हिमाचल सरकार अपने काबिल अधिकारियों के नामों की स्टडी रिपोर्ट के लिए सिफारिश करती है। इसके बाद केंद्र सरकार विभिन्न पहलुआें पर अध्ययन के बाद संभावितों की छंटनी कर सूची फाइनल करती है। ट्रेनिंग के बाद दोनों इंजीनियर जापान की तकनीक का प्रयोग हिमाचल में कर सकेंगे। अधीक्षण अभियंता सत्यव्रत शर्मा ने बताया कि उन्हें जापान में ट्रेनिंग के आदेश प्राप्त हो गए हैं। इसके तहत फ्लाइट की टिकट भी कन्फर्म हो गई हैं। सत्यव्रत शर्मा ने कहा कि देश के कुल 16 इंजीनियरों में हिमाचल से हम दो इंजीनियर टोक्यो जा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App