जाबाजों ने दिखाया दमखम

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

श्रीसाई कालेज में वालीबाल-थ्रो बाल मुकाबलों में जौहर 

newsपठानकोट — श्रीसाई ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स बधानी के चेयरमैन इंजीनियर एसके पुंज एवं तृप्ता पुंज के निर्देशानुसार ग्रुप के विभिन्न कालेजों में समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए खेलों का आयोजन किया गया जाता है, ताकि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक तथा मानसिक रूप से विद्यार्थी सुदृढ़ हो सकें। ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट कंवर तुषार पुंज की अध्यक्षता में एसएससीईटी की ग्राउंड में लड़कों के वालीबाल तथा लड़कियों के थ्रो बाल मुकाबले करवाए गए। इन खेल प्रतियोगिताओं में ग्रुप के सभी कालेजों के अलग-अलग ब्रांचों की टीमों ने भाग लिया। लड़कियों के थ्रो बाल का फाइनल मुकाबला एमबीए तथा फार्मेसी की टीमों के बीच खेला गया। फाइनल में एमबीए की टीम ने फार्मेसी का पराजित कर जीत हासिल की। लड़कों के वालीबाल मुकाबले के साई पोलीटेक्नीक कालेज बधानी की टीम ने एसएससीईटी के मेकेनिकल विभाग की टीम को हराकर पहला स्थान हासिल किया। इनाम वितरण समारोह के दौरान मुख्यातिथि कंवर तुषार पुंज ने विजेता तथा रनरअप टीमों को सर्टिफिकेट तथा ट्रैकसूट बांटे। इस अवसर पर ग्रुप के डीजी, प्रो.एसके मुरगई, डा. योगेश भूमिया, अश्वनी शर्मा, डा. एएन कालिया, डा. वाहिद अली के अतिरिक्त सभी विभागों के एचओडी समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App