ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

बणी कैंची में महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन, ठेका खोला तो करेंगे तोड़फोड़

ठियोग— ठियोग विकास खंड की बणी पंचायत के बणी कैंची में शराब का ठेका खोलने को लेकर स्थानीय पंचायत के लोग लामबंद हो गए हैं। ठेके के विरोध में स्थानीय पंचायत प्रधान राजेंद्र जिन्हा की अध्यक्षता में बणी पंचायत घर से बणी कैंची तक लोगों ने एक रोष रैली निकाली, जिसमें काफी अधिक संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। इस दौरान पंचायत प्रधान के अलावा पूर्व प्रधान रमेश शर्मा, महिला मंडल की प्रधान चंद्रप्रभा शर्मा, मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश्वर शर्मा, एसएमसी बणी के प्रधान इंद्र सिंह, नरेश वर्मा के अलावा कई प्रमुख लोग शामिल थे। इस दौरान पंचायत के बणी, फागू, कदेवग आदि के अलावा चियोग पंचायत के देहना आदि गांव के लोग भी धरने में शामिल थे। लोगों का कहना है कि बणी कैंची में खुलने जा रहे शराब के ठेके से आस-पास का माहौल खराब होगा और यहां से महिलाओं बच्चों को आने-जाने में भी परेशानी होगी। पंचायत प्रधान राजेंद्र जिन्हा ने बताया कि शराब को ठेका खोलने को लेकर पंचायत ने पहले भी ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया है कि बणी पंचायत के अंदर कोई भी शराब को ठेका नहीं खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर विभाग को भी प्रस्ताव की कापी दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके बणी कैंची में शराब ठेका खोलने की तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत यहां पर किसी भी हालत में ठेका नहीं खुलने देगी, जिसके लिए कोई भी लड़ाई लड़ने को लोग तैयार हैं। हालांकि धरने के दौरान ठियोग से आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर भी मौके पर गए थे जिन्होंने पंचायत से लिखित में इसकी कापी मांगकर लोगों को फिलहाल यह आश्वासन दिया है कि यहां पर ठेका नहीं खोला जाएगा, लेकिन  विरोध कर रहे लोगों ने भी साफ शब्दों में कह दिया है कि यदि ठेका खोला गया तो तोड़फोड़ होगी, जिसका नुकसान ठेकेदार या विभाग को उठाना पड़ेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App