डियारा के घरों में मटमैला पानी

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  – बिलासपुर शहर में कुछ दिनों से पर्याप्त मात्रा में पानी न आने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को विवश होकर पानी का टैंक खरीद कर पानी भरना पड़ रहा है। वहीं डियारा सेक्टर की बात करें तो लोगों के घरों में मटमैला पानी आ रहा है, जिससे कभी भी भयानक बीमारी फैल सकती है। हालांकि इस समस्या के बारे डियारा सेक्टर निवासियों ने कई बार आईपीएच विभाग को अवगत करवाया, लेकिन विभाग की तरफ से यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।  स्थानीय लोगों में जितेंद्र, राहुल, प्रदीप, संदीप कुमार, गौरव, अशोक कुमार, विजय कुमार, अश्वनी, सुनील, पूनम, दुर्गी देवी, सुधीर व अन्य लोगों ने बताया कि रौड़ा सेक्टर में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मजबूरन ऑटोे करके डियारा सेक्टर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से पानी लाना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि कई दिनों से यहां पर मटमैला पानी आ रहा है, जिससे कभी भी पीलिया व अन्य कई भयानाक बीमारी फैलने का डर है। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर विभाग यहां पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो स्थानीय लोग आईपीएच कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उक्त समय पर आई परेशानी का जिम्मेदार विभाग होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App