तेलुगू टाइटंस ने यू मुंबा को चटाई धूल

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

newsबीबीएन — प्रो कबड्डी लीग के शनिवार को हुए इंटर जोनल चैलेंज वीक के पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने यू मुंबा को 37-32 से हराकर आठ मैचों के बाद जीत हासिल की। तेलुगू टाइटंस की डिफेंस ने शनिवार को बेहतरीन प्रदर्शन किया और सोमबीर ने आठ अंक हासिल किए। राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 13 अंक हासिल किए, जबकि विशाल भारद्वाज ने तीन व रोहित राणा ने टीम के लिए एक अंक जुटाया। यू मुबा की तरफ से अनूप कुमार ने नौ और शबीर बापू ने छह अंक हासिल किए। तेलुगू टाइटंस अब 17 अंकों की बदोलत जोन बी में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। शनिवार को हुए पहले मुकाबले में यू मुबा के टॉस जीता और तेलुगू टाइटंस की तरफ से राहुल चौधरी मैदान में उतरे। राहुल ने पहले ही रेड में सुरेंद्र को बाहर किया और तेलुगू टाइटंस का खाता खोला। तीसरे मिनट में शबीर बापू का सफल रेड और यू मुंबा 2-1 से बढ़त बना ली, लेकिन अगली ही रेड में विनोत कुमार ने सफल रेड कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। पांचवें मिनट में यू मुंबा दो अंकों से बढ़त पर थी, जबकि नौवें मिनट में अनूप और राहुल का सफल रेड और उसके बाद दसवें मिनट में अनूप कुमार के बाहर होने से यू मुबा आल आउट हो गई। इसके साथ तेलुगू टाइटंस ने 12-7 के स्कोर से यू मुंबा पर बढ़त बनाने में कामयाब रही। 17वें मिनट के खेल के बाद तेलुगू टाइटंस 17-13 से आगे थी। पहले हाफ के बाद तेलुगू टाइटंस चार अंकों की बढ़त के साथ दुसरे हाफ में दाखिल हुई। 24वें मिनट में अनूप कुमार की असफल रेड से यू मुंबा फिर से आल आउट हुई और तेलुगू टाइटंस 22-17 से लगातार बढ़त बनाए हुई थी। मुंबा के खिलाड़ी टाइटंस को घेरने की कोशिश में थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। 31वें मिनट में विकास के असफल रेड के बाद शबीर बापू ने जबरदस्त रेड की और तेलुगू टाइटंस को आल आउट कर दिया, अब यू मुंबा सिर्फ दो अंक पीछे थी। 33वें मिनट ने राहुल चौधरी अपने रेड में बाहर हुए।

पैंथर्स ने बंगलूर को हराया

प्रो कबड्डी लीग में इंटर जोनल चैलेंज वीक के शुक्रवार को हुए मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगलूर बुल्स को रोमांचक मुकाबले में 30-28 से हरा दिया। जयपुर के लिए जसवीर सिंह ने 10 और कप्तान मंजीत छिल्लर ने आठ अंक हासिल किए। बंगलूर बुल्स के लिए सिर्फ रोहित कुमार ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App