दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट, डेढ़ मिनट में टॉप पर

By: Aug 11th, 2017 12:05 am

NEWSदुनिया में तकनीक के मामले में रोजाना नए-नए आविष्कार किए जा रहे हैं। नए-नए खोज से अपना जीवन बहुत ही आसान हो गया है। आज कई मंजिल में रहने वाले लोग सीढि़यों का इस्तेमाल करे तो आने-जाने में ही थम जाएंगे। हर बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट बनी हुई है। चीन के हुनान प्रांत की बाइलांग एलिवेटर दुनिया की सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट है। इसे भूतल से एक पहाड़ी चोटी तक लगाया गया है और इसमें सवार होकर प्रकृति के अद्भुत नजारों को निहारते हुए पहाड़ी की चोटी तक जाया जा सकता है। यह लिफ्ट 326 मीटर यानी करीब एक हजार 70 फुट ऊंची है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में यह दुनिया की सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट के रूप में दर्ज है। इस लिफ्ट पर तीन डबल डेक एलिवेटर लगे हैं। हर एलिवेटर की भार वहन क्षमता 4900 किलोग्राम है। खास बात यह है कि यह लिफ्ट नीचे से ऊपर जाने में महज एक मिनट 32 सेकंड का ही समय लेती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App