धर्मशाला कालेज में एमए-एमएससी के नए कोर्स

By: Aug 5th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  पीजी कालेज धर्मशाला में अब एमए और एमएससी के नए कोर्स शुरू किए जाने का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही एमएससी ज्यूलॉजी का कोर्स शुरू कर दिया गया है। अब नए कोर्स शुरू होने से विद्यार्थियों की सुविधा मिल पाएगी। इस कड़ी में एमसीए विभाग में नए कम्प्यूटर स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही आम विद्यार्थियों के लिए भी कम्प्यूटर लैब की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा कालेज में बिजली मरम्मत कार्य, पेयजल कनेक्शन की मरम्मत, शौचालय की मरम्मत, कालेज के मुख्य कैंपस से आर्ट्स ब्लॉक तक कैनोपी, बिजली की व्यवस्था के लिए नया जेनेरेटर सहित 40 सीसीटीवी कैमरा अतिरिक्त स्थापित किए जा रहे हैं। इससे अलावा कालेज में आउट साइडर्स के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा सके। उधर, पीजी कालेज प्रिंसीपल सुनील मेहता ने बताया कि कालेज में नए विषय शुरू करने के लिए प्रोपोजल भेजा है। इसे स्वीकृति मिलने के बाद नए विषय शुरू हो जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App