धूप खिलते ही आता है बुखार

By: Aug 3rd, 2017 12:05 am

NEWSबस्ती शहर के सुपेलवा मोहल्ले में रहने वाले सवा साल के सुंदरम को पैदा होने के बाद से ही अजीबोगरीब बीमारी है। धूप लगते ही इस बच्चे को बुखार आ जाता है और कम उम्र में ही यह बड़े बच्चों की तरह दिखने लगा है। शुरुआती जांच में डाक्टरों ने बच्चे को प्रोजेरिया से पीडि़त होना पाया है। हालत यह है कि अब सुंदरम के परिवारजनों के पास इतना पैसा नहीं कि उसका रेगुलर चैकअप  करा सकें। प्रोजेरिया बीमारी उस समय चर्चा में आई थी, जब पा फिल्म में अमिताभ बच्चन ने ऐसे बच्चे की भूमिका निभाई थी। बच्चे के पिता बालकृष्ण ने बताया कि सुंदरम जब पैदा हुआ, तो उसके कुछ ही दिन बाद से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। धूप लगते ही सुंदरम को तेज बुखार चढ़ जाता है। पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया। इसके बाद जिला महिला अस्पताल में तैनात चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. पीके श्रीवास्तव ने चैकअप करके सुंदरम को प्रोजेरिया होने की आशंका जताई। बालकृष्ण ने बताया कि पिछले एक साल में वह अपने बेटे को बचाने के लिए सारी जमा पूंजी खर्च कर चुके हैं। यह पैसा उन्होंने खेती से बचाया था, लेकिन अब इतना पैसा नहीं है कि बार-बार बच्चे को बाहर ले जाकर इलाज करा सके। बच्चे का इलाज कर रहे डा. पीके श्रीवास्तव के मुताबिक सुंदरम को प्रोजेरिया की आशंका पर लखनऊ पीजीआई में जेनिटिक स्टडी के लिए भेजा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App