नंबर-वन बनेगी मंडी साक्षरता समिति

By: Aug 24th, 2017 12:01 am

सूक्ष्म बीमा में जल्द हासिल करेगी एक करोड़ का लक्ष्य

मंडी— प्रदेश की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आने वाले कुछ समय में सूक्ष्म बीमा में देश की नंबर वन संस्था बन कर उभरेगी। समिति की ओर से अब तक सूक्ष्म बीमा के तहत करीब 90 हजार लोगों के बीमा खाते खोले गए हैं। इससे समिति हर माह करीब 80 लाख रुपए प्रीमियम के रूप में एकत्रित करती है। शीघ्र ही समिति सूक्ष्म बीमा प्रीमियम के रूप में एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इससे समिति स्वयंसेवी संस्था के रूप में देश की नंबर वन संस्था बन जाएगी, जो हर माह एक करोड़ रुपए बीमा प्रीमियम के रूप में एकत्रित करेगी। समिति के अध्यक्ष उपायुक्त संदीप कदम ने समिति की कोर ग्रुप की बैठक में इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामाजिक दायित्व बोध के रूप में समिति का चेहरा सामने आ रहा है। हाल ही में कोटरूपी हादसे में आपदा प्रबंधन सर्वे से जुड़े समिति के कार्यकर्ताओं ने डेडबॉडी निकालने से लेकर उन्हें सड़क तक पहुंचाने के कार्य में सहयोग किया। वहीं, महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं और युवतियों ने घटना स्थल पर लोगों को पानी पिलाने के अलावा लंगर आदि की व्यवस्था का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि गत 11 जुलाई को समिति के कला जत्था ने दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष स्वच्छता समारोह के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मंडी साक्षरता समिति के इस कला जत्थे का चयन देश भर के कला जत्थों में से किया गया था। ‘जल ही जीवन’ कार्यक्रम के तहत जिला के 500 गांवों में शिविरों का आयोजन कर जल की स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष हेमंत राज वैद्य,  समिति के सदस्य सचिव ललित शर्मा, जोगिंद्र वालिया, मुरारी शर्मा, वीना वैद्य, तिलक राम चौहान और भीम सिंह आदि मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App