नगाली-शेरपुर जाने से छुटकारा

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

बनीखेत – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं विधायक आशा कुमारी ने शनिवार को नवस्तरोन्नत हाई स्कूल टप्पर का विधिवत तरीके से लोकापर्ण कर जनता को सौगात सौंपी। टप्पर स्कूल का दर्जा बढ़ने से अब इलाके के छात्रों को आठवीं से आगे की पढाई की सुविधा घर- द्वार पर मिलेगी। इससे पहले टप्पर पंचायत के छात्रों को आठवीं से आगे की पढ़ाई के पांच किलोमीटर दूर नगाली या शेरपुर जाना पड़ता था। आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हलके में शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क सुविधा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि हलके में अब तक का समग्र विकास कांग्रेस की देन रहा है। मगर भाजपाई विकास की इस इबारत को पढ़ने की बजाय लोगों को गुमराह कर राजनीतिक हित साधने की फिराक में हैं। उन्होंने लोगों से भाजपाइयों के दुष्प्रचार से आगह रहने को कहा। आशा कुमारी ने लोगों की नगाली के लिए परिवहन निगम की अतिरिक्त बस सेवा और स्कूल में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भरने की मांग पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे पहले आशा कुमारी को समारोह में पधारने पर फूलमालाओं से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व लोगों ने जोरदार स्वागत किया। टप्पर पंचायत की प्रधान कौशल्या देवी ने आशा कुमारी को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर पंचायत समिति सलूणी के उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, विनय महाजन, जगदीश चंद, अशोक कुमार व मंजीत कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App