नम्होल बना कबड्डी चैंपियन

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  – क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में स्वारघाट खंड की छात्राओं की अंडर-19 तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्य एवं खेलकूद प्रबंधक सचिव महिमा लखनपाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। खेल प्रभारी विशाल ठाकुर ने बताया कि इस तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 14 स्कूलों की 164 छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में वालीबाल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन प्रतियोगिताएं करवाई गईं। समापन समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। रामलाल ने विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसमें कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट उपविजेता रहा जबकि वालीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा उपविजेता, खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काथला उपविजेता, बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छड़ोल विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्लर उपविजेता,  मार्चपास्ट की विजेता टीम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण, ऑल राउंड बेस्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल तथा अनुशासन में रहने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल, जिला कांग्रेस महासचिव संदीप संख्यान, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्लर शोभा गर्ग, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोथ सुनील शर्मा, एसएमस  प्रधान राज कुमार   आदि उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App