पंजाब के साथ निवेश करेगी यूएई की कंपनी

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ — पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अधीन सूबे में व्यापार क्षमता को मान्यता देते हुए यूएई की प्रमुख निजी कंपनी अल-दहरा होलडिंग्ज ने पंजाब के कृषि व्यापार में गहरी रुचि दिखाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कंपनी के उप चेयरमैन और सह-संस्थापक खादिम अल-दरेयी ने राज्य सरकार के साथ समीप के सहयोग की इच्छा जताई है, ताकि कृषि सेक्टर में आपसी सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके। दरेयी ने मुख्यमंत्री को सहयोग के क्षेत्रों संबंधी विचार-विमर्श करने हेतु निजी मीटिंग की विनती की है। यूएई बहुत से अन्य देशों में शामिल है, जो इस वर्ष में सूबे की सरकार बदलने के बाद बदले हुए माहौल में पंजाब में निवेश के लिए रुचि ले रहे हैं, क्योंकि सरकार के बदलने से सूबे में व्यापार और उद्योग के बढ़ावे के लिए उपयुक्त वातावरण पैदा हुआ है। यूएई अनाज सुरक्षा रणनीति को आगे ले जाने के लिए भारत में संभावनाएं तलाशने में रुचि ले रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App