पढ़ाई को बेहतर कैसे बनाएं

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

वैसे तो बच्चों की याददाश्त बड़ों से अधिक तेज होती है पर कई बच्चे बाकी बातें तो याद रख लेते हैं पर पढ़ाई को उतना अच्छा याद नहीं रख पाते। कुछ बच्चे अपनी पसंद के विषयों को बहुत जल्दी याद कर लेते हैं और जिन विषयों में उनका इंटरेस्ट कम हो, उन्हें याद रखना उनके  लिए मुश्किल होता है। आइए, कुछ टिप्स पर फोकस कर आप अपनी पढ़ाई को अच्छे से याद रख सकते हैं।

* बच्चे की पढ़ाई सारा साल जारी रखें। लास्ट में पेपरों से पहले पढ़ने पर निर्भर नहीं होना चाहिए।

* कुछ बच्चों को पढ़ते समय म्यूजिक सुनने का शौक होता है। गानों की बजाय इंस्टू्रमेंटल म्यूजिक सुनें। म्यूजिक ऐसा हो जो पढ़ाई में बाधा उत्पन्न न करे।

* एक विषय पर फोकस न करें। दो-तीन विषय दिन में पढ़ें ताकि दिमाग एक ही विषय को पढ़कर बोर न हो जाएं।

* जो विषय पढ़ना हो, उस विषय मे खुद को इनवॉल्व कर लें। जो पढ़ें उसमें से कुछ प्रश्न बनाएं और उत्तर दें। तभी उस विषय में तन्मयता बढ़ेगी। जो पढ़ें उसके मुख्य बिंदु नोट कर लें या समरी बना कर लिख लें।

* जो भी तैयारी आप कर रहे हैं, याद कर रहे हैं, पहली बार एक दिन के बाद उसे दोहराएं और दूसरी बार एक  सप्ताह के बाद ।

* अपनी पढ़ाई के रूटीन में थोड़ा बदलाव अवश्य करें। एक ही तरीके से पढ़ाई करने पर या एक ही समय पर लगातार पढ़ने से पढ़ाई नीरस लगने लगती है और मन भी पढ़ाई पर नहीं लगता।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App