पहले ही दिन हंगामे के आसार

By: Aug 20th, 2017 12:15 am

कानून व्यवस्था पर होंगे दो-दो हाथ, गद्दी मुद्दे पर भी गहमागहमी

NEWSशिमला— 22  से 25 अगस्त तक होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही रोज विपक्ष द्वारा बड़े हंगामे के आसार हैं। कोटखाई में छात्रा गैंगरेप व मर्डर मिस्ट्री के साथ-साथ मंडी में फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह के मसले पर विपक्ष ने तेवर कड़े कर लिए हैं। यही नहीं, धर्मशाला के गद्दी मुद्दे को भी भाजपा लपकने की कोशिशों में है। हालांकि अब सीबीआई कोटखाई प्रकरण की जांच कर रही है। बावजूद इसके इस मामले में पुलिस व सरकार की कार्रवाई को लेकर विपक्ष हंगामा बरपा सकता है। जिस तरह से सोलन में गोलीकांड हुआ, कुल्लू में अबोध बच्ची को रेप के बाद मार दिया गया। ऐसे मामलों को कानून व्यवस्था से जोड़कर विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में है। सत्तापक्ष की तरफ से कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमे से आंकड़ों की लंबी फेहरिस्त तैयार करवाई जा रही है। पिछले वर्षों की तुलना में जाहिर तौर पर इन प्रयासों से फिर से पलटवार होगा और विपक्ष को भी आईना दिखाने की कोशिशें होंगी। यही नहीं, सरकार पौने पांच वर्षों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त भी छोटे से सत्र के दौरान गिनाकर विपक्ष को निरूत्तर कर सकती है। विपक्ष की तरफ से वित्तीय स्थिति को लेकर भी तीखे हमले बोलने की तैयारी है। विभिन्न महकमों में भर्तियों की बात हो या फिर भ्रष्टाचार के मामले। विपक्ष इस बार पूरी तरह से सत्ताधारी दल पर हावी होने की तैयारियों में जुटा है। वीरभद्र सरकार का इस कार्यकाल का यह अंतिम सत्र होगा। इसके बाद दोनों ही दल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जुट जाएंगे। यही वजह है कि सदन के अंदर ही विपक्ष ऐसे तेवर दिखाने की तैयारी कर रहा है, जिससे पूरे प्रदेश के लोगों का ध्यान ज्वलंत मुद्दों की ओर खींचा जा सके। हालांकि दोनों ही पार्टियों की तरफ से फील्ड में भी विभिन्न गतिविधियां चलाई गई हैं, मगर सदन के अंदर से जो मुद्दे उठाए जाते हैं, उनका लोगों के बीच दीर्घकालीन प्रभाव रहता है।

वाकआउट या घेरेबंदी

विपक्ष की तरफ से पौने पांच वर्षों के दौरान विरोधस्वरूप वाकआउट को मुख्य हथियार के रूप में अपनाया गया। सत्तापक्ष भी विपक्ष के जाते ही काफी आरामदायक मुद्रा में दिखता रहा।  इस बार काफी ज्वलंत मुद्दे लोगों के बीच में हैं। क्या विपक्ष सदन के अंदर ही सत्तापक्ष पर तीखे हमले बोलकर चर्चा मांगेगा या फिर से वाकआउट का सहारा लेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App