पहेलियां

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

1.

बेजुबान फिर भी मैं बोलू,

सारी दुनिया दिल पे ढोलूं ।

मैं लोगों का दिल बहलाता,

अब बोलो मैं क्या कहलाता।

2.

दो भाई हैं, एक रंग रूप,

दोनों में पटती हैं खूब ।

यदि एक गुम हो जाता,

दूसरा कोई न काम आता।

३.

कुकडूं कूं जो बोला करता

सबको सुबह जगाता,

सिर पर लाल कलगी वाला

गांव घड़ी कहलाता।

4.

नर पंछी नारी से सुंदर

वर्षा में नाच दिखाता,

मनमोहक कृष्ण को प्यारा

राष्ट्र पक्षी कहलाता।

5.

हरी ड्रेस और लाल चोंच है

रटना जिसका काम,

कुतर-कुतर कर फल

खाता है।

उत्तर : 1 रेडियो ,  2. जूते 3.मुर्गा , 4. मोर , 5. तोता 

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App