पांगणा में रंग-ताल-सुर और गति का भव्य प्रदर्शन

By: Aug 12th, 2017 12:05 am

करसोग— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा में चल रही माहूंनाग खंड की अंडर -19 छात्र वर्ग की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता की दो संध्याओं में रंग, ताल, सुर, लय, गति और अभिनय के भव्य प्रदर्शन ने पांगणा वासियों को खूब आनंदित किया। मुख्य संसदीय सचिव मनसा राम द्वारा शभारंभ की गई इस प्रतियोगिता की पहली शाम के मुख्यातिथि, जहां पांगणा के प्रथम श्रेणी ठेकेदार व प्रदेश सरकार के 20 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य सुरेश शर्मा रहे, वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या में माहूंनाग मैहरन के शिमला स्थित संदीप ज्वैलर्ज के मालिक व प्रख्यात समाजसेवी ऊधम ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में प्रतियोगिता मे शामिल विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र ने अपने संबोधन मे कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐसा सांस्कृतिक मंच प्रदान करती है, जिसमें वे अपनी बौद्धिक,सांस्कृतिक प्रतिभा, संवेदना की अभिव्यक्ति कर सकें। संस्कृति के रंगारंग ताने-बाने की अवधारणा को मजबूती प्रदान करने व हिमाचली संगीत, नृत्य और अन्य कलारूपों की सुंदरता, विविधता और व्यापकता पर संबोधित करते हुए कार्यक्रम में शामिल समाजसेवी डाक्टर जगदीश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी खेलकूद और सांस्कूतिक प्रतियोगिताओं के लिए 1995 में तत्कालीन उपायुक्त मंडी व वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण श्रीधर तथा तत्कालीन सहायक आयुक्त ओंकार शर्मा ने दोनों विद्यालयों मे खेल परिसरों व मंचो के निर्माण में भरपूर आर्थिक सहयोग प्रदान किया था, जिससे आज पांगणा जैसे ऐतिहासिक गांव में वर्ष दो वर्ष बाद छात्र-छात्राओं की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का जन सहयोग से सफल आयोजन होता आ रहा है। इस खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मुख्य संसदीय सचिव मनसा राम ने 15000 रुपए, ऊधम ठाकुर मैहरन-शिमला ने 11000 रुपए, सुरेश शर्मा ने 5000 रुपए, विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान कर्म चंद ने 5000 रुपए, व्यापार मंडल पांगणा के प्रधान सुमित गुप्ता ने 2100 रुपए, गंगेश महाजन व उनकी धर्मपत्नी ने 2100 रुपए, डाक्टर जगदीश शर्मा ने 1100 रुपए, चेतन शर्मा ने 500 रुपए, विद्यालय के एक पूर्व छात्र ने 500 रुपए तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक व कर्मचारी वर्ग ने भी भारी आर्थिक सहयोग व समय दान प्रदान कर इस खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता को अंतिम दिशा की ओर अग्रसर किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App