पांवटा में माल ढुलाई कलह खत्म

By: Aug 20th, 2017 12:07 am

newsपांवटा साहिब – माल ढुलाई को लेकर सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन और मल्टीएक्सल ट्राला सोसायटी के बीच चल रहा विवाद फिलहाल खत्म हो गया है। विधायक पांवटा चौधरी किरनेश जंग ने इस विवाद को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई है। उनकी मौजूदगी में अब दोनों यूनियनों के बीच आपसी समझौता हो गया है। अब सिरमौर ट्राला सोसायटी को सिरमौर ट्रक यूनियन के माध्यम से माल ढुलाई का काम मिलेगा। अब ट्राला सोसायटी के ट्रालों को भी यूनियन में सम्मलित कर लिया जाएगा। हालांकि यूनियन में पुराने ट्राले ही लिए जाएंगे, जिनकी संख्या एक दर्जन बताई जा रही है। ट्रक यूनियन के माध्यम से उद्योगों से आने वाली ट्राला की डिमांड के आधार पर ट्राले यूनियन उपलब्ध करवाएगी। यहां एसडीएम कार्यालय में विधायक किरनेश जंग ने दोनों यूनियनों के पदाधिकारियों से बातचीत की। इस मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा दोनों यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। दोनों पक्षों के बीच फैसला करवाने में विधायक किरनेश जंग ने अहम भूमिका निभाई हैं। हालांकि यह बैठक बहुत लंबी चली, लेकिन आखिरकार दोनों पक्ष समझौते के लिए राजी हो ही गए। गौर हो कि दोनों यूनियनों के बीच पिछले करीब एक महीने से तनातनी चल रही थी। ट्रक यूनियन ने ट्राला यूनियन को सम्मलित करने से इनकार कर दिया था, जिस कारण ट्राला सोसायटी का गठन हुआ। इसके बाद ट्राला सोसायटी को सीधे उद्योगों से माल ढुलाई का काम मिलने की संभावना हो गई, लेकिन ट्रक यूनियन को यह मंजूर नहीं था। इसलिए ट्रक यूनियन यह काम बाहर वाले ट्रालों को देती थी, लेकिन अब दोनों यूनियनों मे आपसी समझौता हो गया है।

मारपीट के सभी आरोपियों को मिली जमानत

दोनों यूनियनों के मध्य गुरुवार की रात को हुए खूनी संर्घष में सभी सात आरोपियों को जमानत मिल गई है। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपी अब जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने बताया कि दोनों यूनियनों के मध्य माल ढुलाई को लेकर समझौता हो गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App