पाक के खिलाफ फूटा गुस्सा

By: Aug 20th, 2017 12:04 am

पीओके में फिर उठी आजादी की मांग, सड़कों पर उतरे हजारों युवा

NEWSइस्लामाबाद— पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सरकार की ज्यादतियों के खिलाफ माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है। आम लोगों से लेकर छात्र तक, हर वर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी भरी हुई है। पीओके में हजारों की तादाद में युवा सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आए। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स फेडरेशन (जेकेएनएसएफ) ने पीओके के जंदाली में एक विशाल रैली का आयोजन किया। इस रैली में हजारों युवा शामिल हुए। इसमें केवल छात्रों ने ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों से जुड़े युवाओं ने भी शिरकत की। ये सभी लोग पाकिस्तान सरकार के अत्याचारों का विरोध करते हुए आजादी की मांग कर रहे थे। इससे पहले भी समय-समय पर पीओके में पाकिस्तान-विरोधी प्रदर्शन होते आए हैं। जेकेएनएसएफ के सदस्यों ने पाक की ज्यादतियों और वहां सरकार द्वारा किए जा रहे दमन का विरोध करते हुए आजादी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार न केवल लोगों पर जुल्म कर रही है, बल्कि उनका दमन भी कर रही है। जेकेएनएसएफ के कई नेताओं ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियों ने उनकी मातृभूमि को आतंकवादी की पनाहगाह में तबदील कर दिया है। इन नेताओं ने इल्जाम लगाया कि पाकिस्तान अपनी सेना का इस्तेमाल कर उनका शोषण और दमन कर रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App