पार्टियों का पैसा बचा रोप रहा पौधे

By: Aug 18th, 2017 12:02 am

कैब ड्राइवर मंजूनाथ स्वामी एक मिशन पर हैं। वह उस शहर की तस्वीर बदलना चाहते हैं, जहां वह बड़े हुए हैं। बंगलूर का धीरे-धीरे कंक्रीट बनना उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करता है। तीन महीने पहले उन्होंने तय किया कि वह पार्टियों पर खर्च कम करेंगे और पैसे बचाकर शहर को हरा-भरा करेंगे। वह अकेले ही अपने इलाके में 1000 पौधे लगा चुके हैं। मंजूनाथ वीकेंड पर पौधे लगाने का काम करते हैं। कई बार उनका बेटा भी इस काम में उनकी मदद करता है। वह कहते हैं कि कुछ साल पहले मुझे हमारे प्रोफेसर की बात याद आई। वह कहते थे कि हमें सोसाइटी को किसी न किसी रूप में कुछ देना चाहिए। मैंने सोचा कि मैं पर्यावरण के लिए कुछ करूं और मैंने वीकेंड्स पर बीटीएम की सड़कों के किनारे पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया। इस काम को पूरा करने के लिए कैब ड्राइवर मंजूनाथ ने अपनी प्राथमिकताएं बदलीं। उनके पास इलेक्टॉनिक्स एंड मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हैं। वह कहते हैं कि उन्हें हमेशा से शौक था कि किसी ट्रैवल एजेंसी के साथ काम करें और दस साल पहले कैब चलानी शुरू कर दी। वह किसी पर निर्भर नहीं रहते। वह बिंदास जीवन जीते हैं, जिसमें दोस्तों के साथ पार्टी करना और बार में जाकर शराब पीना शामिल है। वह बताते हैं कि हर बार पार्टी में कम से कम 2000 रुपए का खर्च होता था, लेकिन बाद में मैंने सोचा कि क्यों न पैसे बचाए जाएं और हर वीकेंड पर पौधे लगाए जाएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App