पालमपुर के इंद्रपाल को अंटार्कटिका में सम्मान

By: Aug 17th, 2017 12:08 am

दक्षिणी ध्रुव में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पोलरमैन सर्टिफिकेट से नवाजे, 24 सदस्यीय टीम में एकमात्र हिमाचली

NEWSNEWSपालमपुर— स्वतंत्रता दिवस पर बर्फीली हवाओं के बीच दक्षिणी ध्रुव में भी तिरंगा लहराया गया। इससे जहां सभी देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ, वहीं प्रदेश के एक युवा भी इस विशेष अवसर का हिस्सा बने। पालमपुर के करीब हंगलोह गांव के इंद्रजीत के लिए यह मौका और भी यादगार बन गया, जब उन्हें पोलरमैन सर्टिफिकेट से नवाजा गया। पालमपुर निवासी सेना से सेवानिवृत्त इंद्रपाल पिछले साल अक्तूबर माह में दक्षिण धु्रव के लिए गए मिशन अंटार्टिका-36 का हिस्सा हैं। इंद्रपाल 24 सदस्यीय टीम में एकमात्र हिमाचली हैं। केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस द्वारा देश भर से चयनित 24 सदस्यीय दल अंटार्टिका क्षेत्र में है। यह दल बेहद सर्द मौसम और प्रतिकूल परिस्थितियों में अंटार्टिका क्षेत्र में भारती कैंप में रहकर विज्ञान व जीवन पर अनुसंधान कर रहा है। इस 24 सदस्यीय दल में भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर और जियोलाजिकल विभाग के वैज्ञानिक भी शामिल हैं और अपनी सेना में सेवा के दौरान मुख्य तौर पर संचार एवं विद्युत तकनीक से जुड़े 48 वर्षीय इंद्रपाल अपने अनुभव से बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। वहां पर इंद्रपाल के काम को देखते हुए 15 अगस्त को तीन देशों ने मिलकर इंद्रपाल को पोलरमैन के खिताब से नवाजा है। भारत, रूस और चीन के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रदान किए सर्टिफिकेट से अब इंद्रपाल अपने नाम के साथ पोलरमैन की पद्यवी लगाने के हकदार हो गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App