पुणेरी पलटन ने पटके पाइरेट्स

By: Aug 21st, 2017 12:05 am

newsबीबीएन – प्रो-कबड्डी लीग का रविवार को पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन के बीच मैच खेला गया, जिसमें पुणेरी ने पांच अंक के अंतर से जीत दर्ज की। इस मैच में परदीप ने 19 अंक हासिल किए, लेकिन उनका बेहतरीन प्रदर्शन बेकार गया और पुणेरी पलटन ने एकतरफा मैच में पटना पाइरेट्स को 45-39 से हरा दिया। पुणेरी के लिए राजेश ने सबसे ज्यादा 10 अंक हासिल किए। पूरे मैच में पुणेरी ने पटना पर दबाब बनाए रखा और पटना को सीजन की पहली हार मिली। रविवार को हुए पहले मैच में पुणेरी पलटन ने टॉस जीता और पटना पाइरेट्स ने पहली रेड की। विनोद कुमार की सफल रेड के बाद राजेश मोंडल ने रेड में दो अंक बटोरे। छठे मिनट में पुणेरी पलटन 7-4 से बढ़त पर थी, सातवें मिनट में संदीप नरवाल की सफल रेड से पुणेरी पलटन 8-4 से आगे थी। दसवें मिनट के खेल के बाद पुनेरी पलटन 16-5 की जबरदस्त बढ़त बना चुकी थी। पटना वापसी के लिए मशक्कत कर रही थी, लेकिन इस मैच में पुनेरी की रेडिंग और डिफेंस दोनों शानदार रहे। दूसरे हाफ के शुरुआत के नौ मिनटों में पटना पाइरेट्स ने 10 और पुणेरी पलटन ने नौ अंक हासिल किए, प्रदीप नरवाल ने सुपर 10 भी हासिल किए, लेकिन पटना की टीम के पिछड़ने की परेशानी उनके चेहरे पर खूब झलकी। 37वें मिनट में प्रदीप ने पुणेरी पलटन को ऑलआउट किया, जिससे चार अंक पटना पाइरेट्स को और अब पुणेरी पलटन सिर्फ पांच अंक की बढ़त पर थी और अंत तक बढ़त बरकरार रही। पुणेरी पलटन ने एक तरफा मैच में पटना पाइरेट्स को 45-39 से हरा दिया।

स्टीलर्स ने हराए यूपी के योद्धा

प्रो-कबड्डी लीग के इंटर जोनल चैलेंज वीक के शनिवार को हुए दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने घरेलू टीम यूपी योद्धा को 36-29 से हरा दिया। हरियाणा ने जबरदस्त वापसी करते हुए विकास कंडोला के नौ और सुरेंद्र नाडा के सात अंकों की बदौलत जीत हासिल कर ली और यूपी योद्धा को घरेलू दर्शकों के सामने लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। यूपी योद्धा की तरफ से रिशांक एवं सागर ने छह अंक और नितिन तोमर ने पांच अंक हासिल किए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App