पोवारी पशु अस्पताल को भवन

By: Aug 3rd, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ— प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने पोवारी में 45 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु अस्पताल भवन और लगभग 18 लाख रुपए से निर्मित महिला मंडल भवन तथा तांगलिंग में सात लाख 86 हजार रुपए की लागत से महिला मंडल भवन तथा तीन  लाख 56 हजार रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक बैठक हाल का लोकार्पण किया। श्री नेगी ने तांगलिंग में जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के किन्नौर दौरे के दौरान उन्होंने बारंग व पांगी में राजस्व कार्यों के शीघ्र निपटारे हेतु पटवार सर्किल खोलने की घोषणा की है। श्री नेगी ने बताया कि राजस्व कार्यों के जल्द निपटारे हेतु टापरी में उपतहसील खुलने से टापरी के साथ लगते गांवों के लोग लाभान्वित हुए हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के किन्नौर दौरे में सभी अधिकारियों से नौतोड़ के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटाने के निर्देश दिए, जिसकी देखरेख स्वयं करेंगे। इस दौरान पोवारी में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नेगी ने बताया कि ग्राम पंचायत पोवारी में 58 विभिन्न विकासात्मक कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनका काम प्रगति पर है। इस अवसर पर कांग्रेस समिति सचिव विजय नेगी ने उपाध्यक्ष का स्वागत किया व पंचायत पोवारी में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत करवाया। इससे पूर्व जगत सिहं नेगी ने निगुलसरी में उस परिवार से मिल कर शोक व्यक्त किया जिनके मकान पर चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत व दो अन्य घायल हुए । उन्होंने कसोली निवासी मृतक हेमराज के परिजनों को दस हजार रुपए और घायल बर्फी देवी तथा प्राची को पांच-पांच हजार रुपए राशि प्रदान की ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App