फिटनेस पर फोकस से बनोगे बेस्ट

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

खनियारा में पूर्व फुटबाल कप्तान भूटिया का युवाआें को मंत्र

NEWSधर्मशाला— खेल नगरी धर्मशाला में पद्मश्री व पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने युवा फुटबालरों को खेल की बारीकियां सिखाई। खनियारा में भूटिया ने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में फिटनेस का अहम रोल है। फिटनेस के बिना कोई भी युवा खिलाड़ी नहीं बन सकता। उन्होंने बच्चों को खान-पान पर ध्यान देने की बात कही। खेल के मैदान में उतरने से पहले वार्मअप और खेल के बाद कूलडाउन करना सबसे महत्त्वपूर्ण मंत्र है, यह मंत्र खिलाड़ी में लंबी रेस के लिए तैयार करता है। इतना ही नहीं, खिलाड़ी को इंजरी हाने से भी बचाता है। भूटिया के सुझावों पर प्रदेश संघ ने इस वर्ष धर्मशाला में राज्य स्तरीय फुटबाल लीग आयोजित करवाने पर हामी भरी है। यह आयोजन पुलिस मैदान में किया जाएगा। भूटिया ने संघ को निरंतर जूनियर लेवल की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के युवाओं में फुटबाल को लेकर इतना के्रज है तो इसके भविष्य में बेहतरीन परिणाम आ सकते है और बहुत जल्द ही हिमाचल में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाडि़यों की कोई कमी नहीं होगी। धर्मशाला के साथ लगते खनियारा में बाइचुंग भूटिया ने बच्चों के स्किल को देखकर जिला व राज्य संघ को इस पर और ज्यादा ध्यान देकर कार्य करने के लिए कहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App