फेसबुक की प्रोग्राम सीरीज ‘वॉच’ सर्विस शुरू

By: Aug 11th, 2017 12:05 am

NEWSफेसबुक ने टेलीविजन मार्केट की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया है। फेसबुक ने ‘वॉच’ नाम से एक सर्विस लांच की है, जिसमें प्रोग्राम वीडियो दिखाए जाएंगे। वॉच पर आप प्रोफेशनल विमन बास्केटबाल से लेकर सफारी शो और पेरेंटिंग प्रोग्राम तक देख सकेंगे। शुरुआत में यह सर्विस अमरीका के फेसबुक मोबाइल ऐप, वेबसाइट और टीवी ऐप्स पर सीमित लोगों को ही मिल सकेगी। फेसबुक ने पिछले साल एक नया वीडियो टैब ऐड किया था। कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह ओरिजनल और अच्छे वीडियोज का स्रोत बनना चाह रहा है। इससे पहले फेसबुक पर यूजर्स के वीडियो ही देखे जा सकते थे। मई में रॉयटर्स ने बताया था कि फेसबुक ने बॉक्स मीडिया, बजफीड, एटीटीएन, ग्रुप 9 मीडिया और दूसरे एंटरटेनमेंट क्रिएटर्स से हाथ मिलाया है। फेसबुक के प्रोडक्ट डायरेक्टर डैनियल डैंकर ने कहा कि हमने जाना है कि लोगों को न्यूज फीड में वीडियो देखना पसंद है, लेकिन वे वीडियो देखने के लिए एक तय स्पेस भी चाहते हैं। चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि वॉच से यूजर किसी एपिसोड के दौरान चैटिंग कर पाएंगे और ऐसे लोगों से जुड़ पाएंगे, जो वही कार्यक्रम देखते हैं। इस तरह कम्यूनिटी का निर्माण होगा।  फेसबुक ने कहा है कि इन शोज में विमिन्स नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन के वीडियो होंगे। टाइम कंपनी का एक पेरेंटिंग शो होगा और नेशनल जियोग्रॉफिक का सफारी शो भी होगा। फेसबुक इससे पहले कई बड़े लीग बास्केटबाल मैच ब्रॉडकास्ट कर चुका है और आगे भी इसे जारी रखेगा। एटीटीएन ने बताया कि वह फेसबुक वॉच के लिए दो ओरिजनल धारावाहिक लेकर आ रहा है। इनमें से एक एक्ट्रेस जेसिका अल्बा के साथ एक हैल्थ प्रोग्राम और एक रिलेशनशिप एडवाइस शो है। समय के साथ यह प्लेटफार्म सभी शो क्रिएटर्स के लिए खोल दिया जाएगा, जहां वे अपने वीडियो को डिस्ट्रिब्यूट कर सकेंगे। फेसबुक का मुकाबला इस क्षेत्र में नेटफ्लिक्स, यू-ट्यूब, ट्विटर और स्नैप के अलावा पारंपरिक टीवी निर्माताओं के साथ भी होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App