बटली घोडी में कलियुगी बेटे ने धुना बाप

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

चंबा – मैहला विकास खंड की सुनारा पंचायत के बटली घोडी गांव में मामूली कहासुनी पर गुस्साए कलयुगी बेटे ने बाप की बुरी तरह पिटाई कर ड़ाली। मारपीट के कारण गंभीर रूप से घायल बाप का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर रोजनामचे में इत्तला मारपीट डालने के बाद आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। बटली घोडी गांव के रावण पुत्र गुरमुख सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत रात्रि उसका बेटा किशन जमीन के हिस्से की मांग को लेकर बेवजह उलझ पड़ा।  रावण का कहना है कि जब किशन की इस हरकत का विरोध किया तो उसने मारपीट आरंभ कर दी। रावण का कहना है कि मौके पर मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे बड़ी मुश्किल से किशन के चंगुल से छुडाया। रावण का कहना है कि शनिवार को उसके दूसरे बेटे ने वाहन में डालकर उपचार के लिए चंबा लाया। पुलिस ने पीडि़त रावण के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया मुकम्मल करने के बाद मेडिकल करवा लिया। पुलिस ने मारपीट के आरोपी बेटे के खिलाफ आगामी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। शिकायत में नामजद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App