बरसात में खैरी के लोग प्यासे

By: Aug 3rd, 2017 12:05 am

कालाअंब —  भले ही जिला सिरमौर में मानसून की बारिशें शुरू हुए काफी समय हो गया है बावजूद इसके जिला के अधिकांश हिस्सों में लोग पानी की बूंद-बूंद को इधर-उधर भटक रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत आने वाले गांव खैरी का है। खैरी गांव में पिछले चार-पांच दिनों से पीने के पानी की विकराल समस्या के चलते स्थानीय ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि खैरी उठाऊ पेयजल योजना से ही नाहन शहर को पीने के पानी की सप्लाई होती है बावजूद इसके खैरी गांव खुद पानी की समस्या से जूझ रहा है। जानकारी के मुताबिक खैरी गांव में आईपीएच विभाग द्वारा दो ट्यूबवेल लगाए गए हैं, जिसमें एक ट्यूबवेल से लोगों को पीने के पानी की सप्लाई दी जाती है और दूसरे ट्यूबवेल से सिंचाई के लिए पानी की सप्लाई दी जाती है। खैरी गांव में पिछले करीब पांच दिन से पानी की सप्लाई न होने के चलते लोगों में पानी के लिए हा-हाकार मची हुई है। आलम यह है कि अपनी पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए ग्रामीणों को काफी दूर से हैंडपंप और प्राकृतिक जल स्रोतों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। खैरी गांव के इकबाल मोहम्मद, सुलेमान, रजाक, मेहर सिंह, बरखा राम, सोहन सिंह, शांति देवी, हामिदा, रजिया, जाकिर, अमजद, संतोष व आशि आदि ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में बीते चार-पांच दिनों से पीने के पानी की आईपीएच विभाग द्वारा सप्लाई नहीं दी जा रही है, जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App