बारिश का कहर, सड़क बिजली-पानी सब ठप

By: Aug 20th, 2017 12:07 am

newsसंगड़ाह – उपमंडल संगड़ाह में शनिवार प्रातः करीब सात से सायं तीन बजे तक लगातार हुई भारी बारिश के चलते क्षेत्र की लगभग सभी मुख्य सड़कों पर जहां यातायात व्यवस्था बाधित रही, वहीं इलाके में विद्युत व पेयजल आपूर्ति भी बारिश से प्रभावित हुई है। बारिश के चलते संगड़ाह से पांच किलोमीटर दूर गांव डुंगी के समीप संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग पर सड़क की एक सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से उक्त सड़क पर यातायात सेवा ठप हो चुकी है तथा विभाग के अनुसार दीवार की मरम्मत में तीन दिन का समय लग सकता है। तेज बारिश हुए भू-स्खलन से जहां क्षेत्र को प्रदेश की राजधानी शिमला, सोलन व राजगढ़ आदि से जोड़ने वाला संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग अगले तीन दिनों के लिए बंद हो चुका है वहीं संगड़ाह-चौपाल व संगड़ाह-नाहन आदि क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों पर भी भू-स्खलन के चलते काफी समय के लिए यातायात सेवा बाधित रही। भू-स्खलन से क्षेत्र के अंधेरी-टिक्कर, बोगधार-गराड़ी व संगड़ाह-टिकरी आदि संपर्क मार्ग भी बंद हो चुके हैं। तहसील कार्यालय संगड़ाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नौ बजे संगड़ाह में 68 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान लुधियाना संपर्क मार्ग पर भू-स्खलन से सड़क धंसने से एक निजी बस गिरने से बाल-बाल बची। बारिश के चलते न केवल क्षेत्र में सड़कें बंद हुई, बल्कि शनिवार को दिन में दो दर्जन के करीब अघोषित पावर कट लगे तथा जल स्रोत अथवा नालों में बाढ़ आने से अधिकतर गांव की पेयजल आपूर्ति भी ठप रही। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह के मोबाइल पर इस बारे संपर्क नहीं हो सका तथा कार्यालय में फोन करने पर वह फील्ड में बताए गए। सहायक अभियंता रजनीश बंसल ने कहा किए संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग के अलावा क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों पर यातायात बहाल हो चुका है। उन्होंने कहा कि गांव डूंगी के समीप क्षतिग्रस्त हुई संगड़ाह-पालर-राजगढ़ सड़क की सुरक्षा दीवार की मरम्मत में तीन दिन का समय लग सकता है। विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता तथा आईपीएच के सहायक अभियंता संगड़ाह के अनुसार क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत का कार्य जोरों पर है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App