बारिश… ल्हासे गिरे, नाले उफान पर

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

 शिमला — जिला शिमला में वीकेंड पर मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश के चलते जिला में फिर से कई स्थानों पर लैंडस्लाइड की सूचना है और नाले उफान पर हैं। जिला में बीते शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश के चलते शनिवार को जनजीवन की रफ्तार थमी हुई दिखी। मौसम विभाग की मानें तो जिला में 25 अगस्त तक मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। विभाग ने जिला में 25 अगस्त तक अनेक स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। शिमला में शनिवार सुबह के समय मूसलाधार बारिश का क्रम शुरू हुआ जो शनिवार दोपहर तीन बजे तक जारी रहा। शहर में भारी बारिश के चलते गली-चौराहे सूने दिखे। बीते 24 घंटों के दौरान भी जिला के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। जुब्बल में सबसे अधिक 23.0 मिली मीटर बारिश आंकी गई। इसके अलावा शिमला में 8.4, कुमारसैन, नारकंडा, चौपाल, कोटखाई में भी बारिश हुई। बारिश के चलते शिमला के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। शिमला का अधिकतम पारा 25.0 डिग्री से लुढ़क कर 21.0 डिग्री तक पहुंच गया है। राजधानी शिमला में सुबह से दोपहर तीन बजे तक लगातार झमाझम बारिश हुई। भारी बारिश के चलते नालियों के ब्लॉक होने से बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। शहर में जगह-जगह सड़कों पर बारिश का पानी भरा दिखा, जो राहगीरों के लिए आफत बनता रहा। ऊपरी शिमला में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया। भारी बारिश के चलते खड़ी मक्की की फसल खेतों में बिछ गई, वही किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई राजमाह सहित अन्य फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश से सेब सीजन की रफ्तार भी धीमी हुई है। नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि शहर में खतरनाक पेड़ों का निरीक्षण किया जा रहा है। लोगों की शिकायत पर ट्री कमेटी पेड़ों का निरीक्षण कर रही है और खतरनाक पेड़ों को हटाने की स्वीकृति दी जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App