बिटिया के स्कूल में फिर से हुई पूछताछ

By: Aug 24th, 2017 12:04 am

newsठियोग— कोटखाई बिटिया मामले में एक बार सीबीआई ने फिर से  बिटिया के स्कूल बानकुफर जाकर  पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार यहां पर सीबीआई ने स्कूल के स्टाफ के अलावा बिटिया की सहेलियों आदि से दोबारा से पूछताछ की है। सीबीआई ने यह पता लगाने की कोशिश की है कि चार तारीख को जब बिटिया स्कूल से निकली थी तो क्या वह अकेली ही घर के लिए गई थी या फिर उसके साथ और कोई बच्चे भी साथ गए थे। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने इसकी भी जांच दोबारा से की है कि बिटिया व उसका भाई क्या हर रोज पैदल घर पहुंचते थे या फिर उन्होंने कभी किसी से लिफ्ट भी ली। जैसा कि पुलिस की कहानी में सामने आया था कि बिटिया ने स्कूल से निकलने के बाद कुछ दूरी पर पहुंचते ही इस केस के आरोपी राजू की गाड़ी में लिफ्ट ली थी।  हालांकि बिटिया के भाई ने इस बात से इनकार किया है कि वह और उसकी बहन अकसर पैदल ही घर पहुंचते थे। उन्होंने कभी किसी से लिफ्ट नहीं ली। बिटिया के भाई का कहना था कि स्कूल में इस दिन टूर्नामेंट चल रहे थे और वह अकेली ही घर के लिए उससे मिलकर निकली थी।,जबकि बिटिया के घर निकलने से पहले स्कूल के ही एक चपरासी ने  कहा था कि आगे जंगल में जंगली जानवर होते हैं ऐसे में उसका अकेले जाना ठीक नहीं होगा। जिस पर बिटिया ने कहा था कि अंकल शेर भी आ जाए तो भी देख लेंगे। सीबीआई ने स्कूल में जाकर इन सब बातों का पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर बिटिया जब स्कूल से घर के निकली थी तो वह अकेली थी या फिर कोई और उसके साथ गया था। इसके अलावा सीबीआई ने स्कूल के स्टाफ से भी बिटिया को लेकर पूछताछ की है।  सूत्रों के अनुसार इसके बाद सीबीआई की टीम, जो कि पिछले दो तीन दिनों से इलाके में छानबीन कर रही है, उस स्पाट पर पहुंची है जहां पर बिटिया के साथ गैंगरेप की घटना बताई जा रही है। सीबीआई ने यहां पर दोबारा से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए हैं। 17 अगस्त को सीबीआई द्वारा कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के बाद कोर्ट से फटकार लगने के बाद सीबीआई ने जांच तेज कर दी है और जिन पांच लोगों के फोटो फेसबुक अकाउंट पर वायरल हुए थे, उनसे सीबीआई पूछताछ भी कर चुकी है और इनके घरों से कुछ जरूरी दस्तावेज भी इकट्ठे किए गए हैं। सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त युवकों के फोटो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुए और इसके पीछे क्या कारण रहे होंगे। जबकि कोटखाई लाकअप में सूरज की हत्या की कहानी अभी भी पहेली बनी हुई है।

नार्को टेस्ट करवाने की अर्जी पर 29 को सुनवाई

शिमला — कोटखाई गैंगरेप व मर्डर मिस्ट्री मामले में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई आरोपियों का नार्को व पोलीगाफ टेस्ट करवाना चाह रही है। सीबीआई की ओर से इसके लिए विशेष अदालत में अर्जी दी गई है। यह मामला बुधवार को अदालत में लगा थ, जिसमें बचाव पक्ष के वकील ने अपना जवाब दायर किया । इअ इस मामले की आगामी सुनवाई 29 अगस्त को होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App