बोपन्ना-दीपा का खेल रत्न का सपना टूटा

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

सत्यनारायण द्रोणाचार्य अवार्ड की सूची से बाहर, खेल मंत्रालय ने जारी की सूचना

नई दिल्ली— टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का अर्जुन और रियो पैरालंपिक रजत विजेता दीपा मलिक का खेल रत्न बनने का सपना शनिवार को पूरी तरह समाप्त हो गया। द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नामित उम्मीदवारों में से पैरा स्पोट्र््स कोच सत्यनारायण को सूची से बाहर कर दिया गया। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार रात सभी अवार्ड विजेताओं को ई-मेल के जरिए उन्हें चुने जाने की सूचना दी थी, लेकिन मंत्रालय ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नामित उम्मीदवारों में से पैरा स्पोट्र््स सत्यनारायण को उनके खिलाफ लंबित पड़े एक आपराधिक मामले के कारण सूची से हटा दिया। सरकार ने अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए 17 खिलाडि़यों को बरकरार रखते हुए इस सूची में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि खेल रत्न के लिए चुने गए हाकी खिलाड़ी सरदार सिंह और पैरालंपिक ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया को यह सम्मान दिया जाएगा। वहीं सत्यनारायण ने रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलू को प्रशिक्षण दिया था। मरियप्पन का नाम अर्जुन पुरस्कार सूची में शामिल है। मरियप्पन ने ही द्रोणाचार्य के लिए सत्यनारायण के नाम की सिफारिश की थी। द्रोणाचार्य के लिए सत्यनारायण का नाम आने के बाद कई लोगों ने उन्हें लेकर आपत्ति जताई थी कि उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आपराधिक मामला लंबित है, लेकिन सत्यनारायण ने इस बात से इंकार किया है। सत्यनारायण का कहना है कि यह निजी शिकायत से संबंधित मामला था, जो आरोप पत्र दायर करने तक नहीं पहुंचा था। इस मामले में याचिकाकर्ता ब्रिटेन की नागरिक और भारतीय मूल की ब्रिटिश हाकी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सरदार पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।  उधर, खेल मंत्रालय से सूची को हरी झंडी मिलने के बाद यह साफ है कि 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन 17 खिलाड़यिं को अर्जुन पुरस्कार और सरदार तथा झाझरिया को खेल रत्न मिलेगा। बोपन्ना, संगीता और दीपा को इन अवार्डों के लिए अभी आगे इंतजार करना होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App