मंडी अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरी बुजुर्ग, मौत

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

मंडी – जोनल अस्पताल मंडी में शनिवार तड़के तीसरी मंजिल से गिरने के कारण एक वयोवृद्ध महिला की मौत हो गई। हादसा शनिवार सुबह चार से पांच बजे के बीच हुआ। मृतका की पहचान काली देवी (95) पत्नी संगत राम निवासी जकरेहड़ डाकघर दोगरी कुल्लू जिला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार काली देवी की एक बाजू फ्रेक्चर थी और गुरुवार को उसे कुल्लू से मंडी अस्पताल के लिए रैफर किया गया था।  शुक्रवार को बाजू में प्लास्टर चढ़ा दिया था और शनिवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज होना था, लेकिन डिस्चार्ज होने के कुछ घंटे पहले ही अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर काली देवी की मौत हो गई। अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में एडमिट काली देवी शुक्रवार देर रात तक सो नहीं पा रही थी और बार-बार घर जाने की जिद कर रही थी। परिजनों के मुताबिक काली देवी ने वार्ड के बैड में जाने के बजाय बाहर ही सोने की जिद की। इसी बीच काली देवी के तीमारदारों की आंख लग गई। जागने पर तीमरदारों ने काली देवी को पास नहीं पाया तो अस्पताल में खोजना शुरू किया। करीब दो घंटे काली देवी की तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो परिजनों ने अस्पताल में स्थापित पुलिस कक्ष को जानकारी दी। इसके बाद तीमारदारों सहित पुलिस ने काली देवी की खोज शुरू की तो सुबह करीब साढ़े सात बजे  उनकी लाश नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट की ओर मिली। काली देवी के साथ अस्पताल में बेटा भाग चंद, बेटी जोगी देवी, पोते टेक चंद और नानक चंद मौजूद थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। एसपी मंडी अशोक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App