मंडी के तरुण बॉक्सिंग में फर्स्ट

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर में 25 किलोग्राम भार वर्ग में खिलाडि़यों ने दिखाया दम

newsसुंदरनगर — दो दिवसीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर महादेव में आरंभ हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कों में 10-12 आयु वर्ष में 25 किलोग्राम भार वर्ग में मंडी के तरुण ने प्रथम, नरेन ने दूसरा और आयुष ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 22 किलोग्राम भार वर्ग में कुल्लू के काव्यांश ने प्रथम स्थान हासिल किया। 28 किलोग्राम भार वर्ग में कुल्लू के पुष्कर ने प्रथम, हमीरपुर के अनमोल शर्मा ने दूसरा और बिलासपुर के आकाश हंस राणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों में 22 किलोग्राम भार वर्ग में कुल्लू की मन्ना सोहल ने प्रथम, मंडी की तनवी ने दूसरा और प्रांजल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 25 किलोग्राम भार में हमीरपुर की शिवांगी ने प्रथम और मंडी की कृतिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। 32 किलोग्राम भार वर्ग में कुल्लू की श्रेया गुलेरिया ने प्रथम, बिलासपुर की शगुन गौतम ने दूसरा और बिलासपुर की अन्नया पटियाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। सात-नौ वर्ष आयु वर्ग में 20 किलोभार में बिलासपुर की इशान्या ठाकुर ने प्रथम, कुल्लू की आकृति ठाकुर ने दूसरा और बिलासपुर की वैशाली शर्मा तीसरे स्थान पर रही। 27 किलोग्राम में बिलासपुर की शगुन शर्मा प्रथम, हिमानी ठाकुर द्वितीय और वंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। 25 किलो भार में कुल्लू की तनीषा भानू ने प्रथम, सोलन की वानी ने दूसरा और मंडी की निशाता शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 32 किलोग्राम भार में मंडी की कशिश ने प्रथम, सोलन की मोनल ने दूसरा व बिलासपुर की प्रतिभा ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। 35 किलोभार वर्ग में बिलासपुर की सना ने प्रथम व चंबा की सोनिया दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 450 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App